Home » Patna Crime News : गोपाल खेमका के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की हत्या, पटना में घर में घुसकर गोलियों से भूना

Patna Crime News : गोपाल खेमका के बाद तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की हत्या, पटना में घर में घुसकर गोलियों से भूना

by Rakesh Pandey
Patna Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराध (Patna Crime News) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मूल रूप से दरभंगा के निवासी थे। इस घटना से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश फैल गया है।

Patna Crime News : गोपाल खेमका, रामानंद यादव के बाद तीसरी हत्या

पिछले 10 दिनों में तीन व्यापारियों की हत्या से पूरे पटना में भय का माहौल है।

4 जुलाई को गोपाल खेमका

6 जुलाई को स्कूल संचालक अजीत कुमार

10 जुलाई को रामानंद यादव

और अब 12 जुलाई को विक्रम झा की हत्या

लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Police Investigation : हत्या की जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी से सुराग तलाशने की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन अभी सार्वजनिक नहीं किए जा सकते, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

Patna Business News : व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

लगातार हो रही हत्याओं को लेकर व्यापारी संघों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कॉमर्शियल इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक ठोस सुरक्षा उपाय नहीं होते, वे स्वयं को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे।

Read Also- Gopal Khemka Shot : पटना में मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

Related Articles