Home » कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रास्ते गायब, मामले में चार गिरफ्तार

कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रास्ते गायब, मामले में चार गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रासे गायब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 30 टन धान चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया है। यह घटना विगत 10 अक्टूबर की थी। इस मामले को लेकर 15 अक्टूबर को सदर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। जबकि गुरुवार को सदर थाना पुलिस की टीम ने घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस यह पता लग चुकी है की चोरी के धान को किस राइस मिल में बिक्री किया गया है। पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रास्ते से गायब

चोरों की गिरफ्तारी और ट्रक की बरामदगी धनबाद से होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही। सूत्रों की माने तो लोहरदगा शहरी क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा के रहने वाले व्यापारी भोला कुमार अग्रवाल ने सात लाख रुपये अनुमानित कीमत के 30 टन धान को एक ट्रक से कोलकाता में बिक्री के लिए भेजा था। विगत 10 अक्टूबर को यह ट्रक धान लेकर निकला, परंतु उक्त ट्रक धान लेकर कोलकाता नहीं पहुंचा।

जिसके बाद व्यापारी को यह समझ में आ गया कि ट्रक नंबर और उसका चालक फर्जी था और उसके धान की चोरी हो चुकी है। इसके बाद व्यापारी ने चेंबर आफ कामर्स लोहरदगा की मदद से सदर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई। पुलिस की टीम ने मामले में जांच करते हुए धनबाद से सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उक्त ट्रक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में शीघ्र ही प्रेस वार्ता कर मामले को मीडिया के सामने ला सकती है। कहा जा रहा है कि लोहरदगा पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। घटना के महज कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने न सिर्फ चोरों को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि पूरे घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया है।

READ ALSO : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के पांच दोषियों को आजीवन कारावास

Related Articles