तुलसी एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग ना सिर्फ आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष महत्व रखता है. सनातन धर्म के हर घर में आपको तुलसी का पौधा देखने को जरूर मिलेगा. तुलसी को घर में लगाना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. इसका पौधा घर में होने से ना सिर्फ धन आकर्षित होता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी घर से समाप्त हो जाती है. तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसके पत्ते, जड़, मंजरी यहां तक कि लकड़ी भी ज्योतिषी उपाय में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी का पौधा कई ऐसे संकेत देता है, जो इशारा करता है अप्रिय घटना की तरफ. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी
धार्मिक पुराणों में बताया गया है कि जिस घर में दरिद्रता, तनाव, अशांति या क्लेश रहता है, वहां धन की देवी लक्ष्मी वास नहीं करतीं. चूंकि, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है तो ऐसी दशा में घर से तुलसी जाने लगती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा बुध ग्रह के प्रभाव की वजह से होता है, क्योंकि बुध ग्रह का रंग हरा होता है, जिसका असर पेड़-पौधों पर दिखाई देता है.