Home » उड़ गयी ट्विटर की चिड़िया अब ‘X’ में बदला ट्विटर, एलन मस्क ने दी जानकारी, नाम के साथ लोगो बदला

उड़ गयी ट्विटर की चिड़िया अब ‘X’ में बदला ट्विटर, एलन मस्क ने दी जानकारी, नाम के साथ लोगो बदला

by Rakesh Pandey
Twitter News, Twitter's bird flew away, now Twitter changed to 'X', Elon Musk gave information,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : आखिरकार ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया को उड़ा दिया है। अब ट्विटर का नया नाम अब ‘X’ हो गया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है।
ऐसे में अब यूजर x.com लिखने पर सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीली चिड़िया वाला लोगो भी बदल गया है। अब चिड़िया की जगह ‘X’ का लोगो होगा। इसके साथ ही मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक बदलकर ‘X’ कर दिया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि ट्विटर का लोगो बदलने वाला है।

लेकिन इसका नाम भी बदला जाएगा इसे लेकर कोई चर्चा नहीं थी। सोमवार को ट्विटर बदल कर एक्स हो गया। इस संबंध में मस्क ने एक वीडियो भी पिन किया है। जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है। मस्क की मानें तो X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें पेमेंट, बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी होंगी।

‘X’ उन तरीकों से कनेक्ट करेगा जिनकी हम कल्पना कर रहे : CEO

वहीं ‘X’ को लेकर ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो ने कहा- AI पावर्ड ‘X’ हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिसके बारे में अभी हमने सोचना शुरू किया है ।वहीं बीते दिनों मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को X, एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि देखना होगा सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कैसा रिस्पांस करेंगे।

1999 से मस्क का लेटर X से नाता
‘X’ से अगर एलन मस्क के रिस्ते की बात करें उनका X लेटर से नाता साल 1999 से है। कहा जाता है कि उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। जिसे बाद में एक दूसरी कंपनी के साथ मर्ज कर दिया गया जो बाद में पेपाल बनी। लेकिन वर्ष 2017 में मस्क ने PayPal से यूआरएल “X.com” को पुन: खरीद लिया था और अब इस यूआरएल ने ट्विटर का रिप्लेस कर दिया है।

मस्क लगातार कर रहे हैं बदलाव :
विदित हो कि जबसे एलन मस्क ने कंपनी की कमानी संभाली है तब से वे हर दिन कुछ न कुछ बदलाव कर रहे थे। पहले सीईओ को बदला, फिर कर्मचारियों की छटनी की, ब्लू ट्रिक पर पैसे चार्ज किए जैसे फैसले लिया गया। वहीं 4 महीने पहले एलन मस्क ने ट्विटर की नीली चिड़िया हटाकर, डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था- जैसा वादा किया था, वह पूरा किया। लेकिल बाद में उन्होंने फिर से नीली चिड़िया को ट्विटर का लोगो बना लिया था। लेकिन अब यह लोगो पूरी तरह बदल गया है।

Related Articles