अरवल/मेहंदिया: बिहार के अरवल जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 (NH-139) पर बेलसार के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है।
बाइक से इलाज कराने जा रहे थे तीनों
जानकारी के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान सोहसा गांव निवासी समीर शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और 6 वर्षीय सर्वेश शर्मा के रूप में हुई है। 35 वर्षीय मां अर्चना कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों बाइक से अरवल की ओर जा रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। संतोष कुमार ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी। वह अपने छोटे भाई सर्वेश का इलाज कराने के लिए मां के साथ निकला था।
घायल महिला रेफर, पटना AIIMS में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मेहंदिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायल महिला को पहले कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल और इसके बाद पटना एम्स रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीण, किया सड़क जाम
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलसार मोड़ के पास NH-139 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर लगातार तेज रफ्तार से वाहन दौड़ते हैं, जिसके कारण बार-बार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।
प्रशासन ने मुआवजे का दिया आश्वासन, शांत हुए लोग
घटना की गंभीरता को देखते हुए अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा और पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही सड़क जाम हटाया जा सका और यातायात सामान्य हुआ।
NH-139 बना हादसों का हाईवे, लोग मांग रहे स्थायी समाधान
स्थानीय लोगों की मानें तो NH-139 पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। क्षेत्रवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर, CCTV निगरानी, और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो।