Home » Bistupur Road Accident : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो सगे भाई की मौत, बिष्टुपुर-जुगसलाई मेन रोड किया जाम

Bistupur Road Accident : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो सगे भाई की मौत, बिष्टुपुर-जुगसलाई मेन रोड किया जाम

by Rakesh Pandey
Two Brothers Died Unknown Vehicle
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Two Brothers Died Unknown Vehicle : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सिग्नल के पास बीती रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी कार्तिक नंदी और आकाश नंदी शामिल हैं। दोनों सगे भाई हैं। इधर, घटना के बाद शनिवार को मृतकों के परिजन बिष्टुपुर थाना पहुंचे और वाहन की पहचान कर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परजिनों ने जुगसलाई थाना के पास बिष्टुपुर-जुगसलाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये। मृतकों के परिजन 50-50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। इस दौरान जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने मृतक के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। स्टेशन जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस की ओरर से कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद परिजन सड़क से हटे। लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रही।

Two Brothers Died Unknown Vehicle : रात को खाना लेकर घर लौट रहे थे दोनों भाई

परिजनों ने बताया कि बड़ा भाई कार्तिक किराये की कार चलाता था और छोटा भाई ऑटो चलाता था। दोनों घर से बिष्टुपुर बाजार में खाना लेने के लिए निकले थे। वापसी के क्रम में सिग्नल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को टीएमएच पहुंचाया गया जहां जांच के बाद कार्तिक को मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने आकाश के इलाज के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर उसे एमजीएम ले जाया गया। वहां भी स्थिति गंभीर होने पर उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही आकाश ने दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी की मदद से वाहन की पहचान और कार्रवाई करते हुए चालक को जेल भेजे।

Read Also-Hathras Road Accident : यूपी में सड़क हादसा 15 की मौत, 16 घायल

Related Articles