Home » स्टेशन रोड छाईगदा से दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

स्टेशन रोड छाईगदा से दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
स्टेशन रोड छाईगदा से दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: बैंकमोड़ पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित छाईगदा से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम राजू मिश्रा तथा दारा सिंह घटवार है। दोनों भूली ओपी क्षेत्र का रहनेवाला है, उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में चोरी छिनतई की नीयत से दोनों अपराधी एक साथ प्लानिंग कर रहे थे, इसी बीच पुलिस को भनक लगी और मौके पर दोनों हथियार के साथ पकड़े गए।

स्टेशन रोड छाईगदा से दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

इन दोनों में दारा सिंह घटवार का बिहार के जमुई में अपराधिक इतिहास भी रहा है। हथियार भी दोनों जमुई से ही लाए थे। वर्तमान में दोनों भूली इलाके में रह रहे थे। दोनों की मंशा दुर्गा पूजा के दौरान जहां-तहां अपराधिक घटना को अंजाम देने का था पर दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस पूरे शहर में चौकस है और ऐसे अपराधियों पर नकल करने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

READ ALSO : कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रास्ते गायब, मामले में चार गिरफ्तार

Related Articles