हजारीबाग : सदर प्रखंड स्थित सिलवार मंदिर में रथ यात्रा के दौरान शाम के करीब साढ़े पांच बजे वज्रपात के कारण दो युवकों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए है। घटना के बाद सभी को 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित डाक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों की सहायता से सबों का उपचार किया गया। इस बीच दो युवकों की मौत की पुष्टि डाक्टर ने की है। मृतकों में जगन्नाथ मंदिर के पुजारी विजयकांत पांडे का 16 वर्षीय पुत्र सुधांश पांडे व एक अज्ञात युवक शामिल है। जानकारों की माने वह अज्ञात युवक मेले में हवा मिठाई बेचने का कार्य कर रहा था।
वहीं घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान एसडीएम विद्याभूषण कुमार अपनी देखरेख में सभी घायलों को बेहतर इलाज करवाने में लगे थे। मौके पर सदर सीओ राजेश कुमार भी मौजूद थे। वही दूसरी शाम साढ़े पांच बजे घटना के बाद रथ यात्रा सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दी गई। भगवान जगन्नाथ महाप्रभु को दूसरे वाहन से मौसीबाड़ी भेजा गया। मंदिर को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। यहां पर पिछले वर्ष की तुलना में रिकार्ड भीड़ जुटी थी।
जानकारी के अनुसार रथ यात्रा को लेकर सिलवार पहाड स्थित मंदिर में पूजन कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित गणेश प्रतिमा के पास से बाहर का नजारा देख रहे थे। इस बीच हल्की बारिश प्रारंभ हो गई। बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में छिप गए। वहीं कुछ लोग गणेश मंदिर के बगल में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े थे। इस बीच अचानक हुए वज्रपात से घटना घट गई।
केरेडारी में वज्रपात से एक बच्चे की मौत
इस घटना के अलावा केरेडारी में वज्रपात से एक 10 वर्षीय बच्चे सूरज कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि बुंडू निवासी जितेंद्र तुरी का पुत्र बारिश से बच्चे के लिए एक पेड़ के किनारे खड़ा था। इसी दौरान वज्रपात हो गया।