Home » Jharkhand Giridih Road Accident : ड्राइवर को झपकी लगते ही बारातियों की आ गई शामत, पेड़ से टकराई गाड़ी, दो की मौत, चार घायल

Jharkhand Giridih Road Accident : ड्राइवर को झपकी लगते ही बारातियों की आ गई शामत, पेड़ से टकराई गाड़ी, दो की मौत, चार घायल

by Rakesh Pandey
Jharkhand Road Accident today news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार तड़के लगभग चार बजे गिरिडीह-डुमरी पथ पर जोड़ा पहाड़ी के पास हुआ, जब बारातियों से भरी एक चारपहिया वाहन पेड़ से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो से रविवार को एक बारात बेलडीह गई थी। सोमवार सुबह बारात से लौटते समय बदडीहा के आगे जैसे ही वाहन पहुंचा, ड्राइवर को झपकी लग गई और गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में जिन दो बारातियों की मौत हुई, उनमें शामिल हैं: संतोष कुमार वर्मा (36 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो, थाना – पीरटांड़ और विनोद दास, निवासी – पालमो पंचायत, थाना – मुफस्सिल

घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार की गई है

खीरू वर्मा (44 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो, पप्पू वर्मा (40 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो, बबलू वर्मा (45 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो, प्रदीप वर्मा (40 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो, सोनू कुमार (20 वर्ष), निवासी – कुम्हरलालो । इनमें चार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस, वाहन जब्त

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया, ‘अनियंत्रित चारपहिया वाहन पेड़ से टकरा गई है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है’।

नींद में ड्राइविंग बनी जानलेवा, वाहन चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा

प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोग समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई।

Read Also- Jamshedpur Crime : पोटका में संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Related Articles