Home » Bihar News : कटिहार में शौचालय टंकी बनी काल, दम घुटने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

Bihar News : कटिहार में शौचालय टंकी बनी काल, दम घुटने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

by Rakesh Pandey
Bihar Administrative Service Transfer List 2025, IAS Transfer Bihar 2025, Ashish Kumar Patna Municipal Corporation, Patna Administrative Reshuffle, Bihar SDM Transfer List
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कटिहार (बिहार) : कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित रौनिया गांव में रविवार को शौचालय टंकी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक मजदूर और गृहस्वामी का पुत्र शामिल है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के लक्ष्मी महतो के घर पर चार शौचालय टंकियों की सेंटरिंग (फॉर्मवर्क) हटाने का कार्य चल रहा था। तीन टंकियों को सुरक्षित रूप से खोला जा चुका था, लेकिन चौथी टंकी खोलते समय एक के बाद एक चार मजदूर और गृहस्वामी का पुत्र मनोज महतो बेहोश हो गए।

टंकी में जहरीली गैस की आशंका

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टंकी के भीतर जहरीली गैस भर जाने के कारण दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हुई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मशीन की मदद से टंकी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

मौके पर ही दो की मौत

मनोज महतो और एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन मजदूरों को बेहोशी की हालत में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्रशासन और पुलिस की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ सदर 2 धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ‘पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी’। – धर्मेन्द्र कुमार, एसडीपीओ, कटिहार

मुखिया प्रतिनिधि की प्रतिक्रिया

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। हमने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण सा काम ऐसा दर्दनाक मोड़ ले लेगा। यह पूरे गांव के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है’। – विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि

Read Also- BIHAR TRANSFER POSTING : IAS सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

Related Articles