Home » डुमरी में दो ट्रक लदे प्रतिबंधित मांगुर मछली जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई

डुमरी में दो ट्रक लदे प्रतिबंधित मांगुर मछली जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

डुमरी : डुमरी थाना पुलिस ने बुधवार को कुलगो टोल प्लाजा के पास छापेमारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछली से लदे दो ट्रक जब्त किए। पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालक, खलासी और मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि प्रतिबंधित मांगुर मछलियां दो ट्रकों पर लदी हुई थीं। मामले की जानकारी जिला मत्स्य विभाग को दे दी गई है। पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम मिलकर आगे की जांच कर रही है।

डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अवैध मछली कारोबार के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर सघन जांच अभियान चलाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंध के बावजूद बंगाल से बिहार की ओर प्रतिदिन कई ट्रकों में मांगुर मछलियां लाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि निमियाघाट इलाके में कुछ लोग फर्जी बिल्टी तैयार कर ट्रकों को पार करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि मांगुर मछली को पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए एनजीटी ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद, कारोबारियों द्वारा इसका वितरण जारी है, जिससे कानून-व्यवस्था और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

Read Also : Jharkhand Palamu rape : खेत में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार, पीड़िता की हालत गंभीर

Related Articles