Home » तूफान का कहर : फिलीपींस की राजधानी मनीला में नौका पलटी, 21 लोगों की मौत

तूफान का कहर : फिलीपींस की राजधानी मनीला में नौका पलटी, 21 लोगों की मौत

by Rakesh Pandey
Phillippines News, Typhoon wreaks havoc, oat capsizes in Philippines capital Manila, 21 dead in Phillippines
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मनीला :  प्रकृति ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया और 21 लोगों की जान चली गई। यह घटना फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्व में रिजाल प्रांत में घटी जहां एक झील में गुरुवार को एक नौका पलटने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। इस घटना की पुष्टि फिलीपीन तटरक्षक (पीसीजी) और पुलिस के एक प्रवक्ता ने की है।

शक्तिशाली तूफान डोक्सुरी की चपेट में है फिलीपीन

फिलीपीन इनदिनों शक्तिशाली तूफान डोक्सुरी की चपेट में है। यह तूफान आजकल इसी देश से होकर गुजर रहा है। अचानक तेज हवाओं के चलते नौका पर सवार लोग घबरा गए। वापस तट की लौटने के क्रम में एक नौका के पलट जाने से यह दुर्घटना हुई है।

रात के समय हुई दुर्घटना
फिलीपींस कोस्ट गार्ड (PCG) के प्रवक्ता रियर एडमिरल अरमांडो बालिलो ने इस संबंध में जानकारी देते हुए एक टेलीविजन साक्षात्कार में बताया कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजे हुई दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना बिननगोनन शहर से लगभग 45 मीटर दूर हुई। प्रारंभ में फिलीपींस तटरक्षक बल (पीसीजी) की ओर से बताया गया था कि दुर्घटना से 30 की मृत्यु हो गई। बाद में रियर एडमिरल अरमांडो बालिलो ने आंकड़े को सही किया और 21 लोगों के मरने की बात कही।

पीसीजी ने कहा कि नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई। पीसीजी ने कहा कि तेज हवाओं ने मोटरबोट को टक्कर मार दी जिससे नाव पर सवार लोगों में दहशत फैल गई।

पीसीजी ने कहा,‘‘वे नाव के दूसरी ओर चले गए, जिससे वह पलट गई।” रिजल प्रांतीय पुलिस ने पुष्टि की कि 21 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 40 अन्य दुर्घटना में बच गए। पीसीजी ने बचावकर्मियों की ओर से शव को पानी से निकालते हुए एक वीडियो को भी पोस्ट किया है।

बंदरगाह से 50 गज की दूरी पर हुई घटना
तट की ओर लौटने की आपाधापी में इस दुर्घटना के होने की आशंका जताई जा रही है। समाचार एजेंसियों के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार रात के करीब एक बजे एमबीसीए प्रिंसेस अया बिननगोनन बंदरगाह से करीब 50 गज की दूरी पर ही यह नौका पलट गई। इस मोटर चालित नाव के तेज हवाओं से टकराने के कारण पलटकर दुर्घटनाग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। दरअसल, जब तेज हवाएं नौकाओं से टकराने लगीं तो नौकाओं में सवार लोग घबरा गए। समूह बनाकर बंदरगाह की ओर तेजी से जाने लगे। तभी यह नाव पलट गइर। फिलीपींस इनदिनों शक्तिशाली तूफान डोक्सुरी से प्रभावित है।

Read Also : मणिपुर में CBI की इंट्री : मोदी सरकार ने महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले की जांच सौंपी

Related Articles