Home » U19 Women’s World Cup : बांग्लादेश को हरा भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

U19 Women’s World Cup : बांग्लादेश को हरा भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के लिए तृषा गोंगडी ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर आठ चौके की मदद से 40 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सुपर सिक्स के मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में आठ विकेट खोकर महज 64 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 65 रन के लक्ष्य को मात्र 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। बांग्लादेश भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को आउट कर सका। इस मैच में वैष्णवी शर्मा को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीत भारत ने चुनी गेंदबाजी

भारतीय महिला टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला 100 फीसदी सही साबित हुआ। बांग्लादेश की पारी की शुरुआत एकदम खराब रही। सिर्फ नौ रन पर ही उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए। दोनों ही सलामी बल्लेबाज सिर्फ दो-दो रन बनाके आउट हो गई। इसके बाद सादिया इस्लाम और विकेटकीपर बल्लेबाज सुमैय्या अख्तर भी सिर्फ पांच-पांच रन ही बना सकीं। ऐसे में 22 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

वैष्णवी शर्मा की जबरदस्त गेंदबाजी

निचले क्रम में कप्तान सुमैय्या अक्तेर ने 29 गेंद पर एक चौके की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। बांग्लादेश के मात्र दो ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा क्रॉस कर सके। इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद टीम सिर्फ 64 रन तक ही पहुंच पाई। भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए।

तृषा ने खेली तेजतरार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के लिए तृषा गोंगडी ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर आठ चौके की मदद से 40 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। भारतीय महिला टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में ही टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।

Read Also: Republic Day 2025: क्रिकेटर्स ने देशवासियों को दी सोशल मीडिया पर बधाई, दिखाया देशप्रेम

Related Articles