Home » UGC NET: आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 को, 30 व 31 को अभ्यर्थी कर सकेंगे करेक्शन

UGC NET: आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 को, 30 व 31 को अभ्यर्थी कर सकेंगे करेक्शन

by Rakesh Pandey
UGC NET
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है । ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाया है तो व निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जबकि एग्जामिनेशन फीस इसके एक दिन बाद यानी 29 अक्टूबर 2023 तक भरी जा सकती है। इसे भरने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करना होगा। मालूम हो कि यूजीसी नेट एक साल में दो बार आयोजित होती है।

30 व 31 को कर सकेंगे सुधार:
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 30 अक्टूबर के दिन खुलेगी और 31 अक्टूबर के दिन बंद हो जाएगी। ऐसे में इस दो दिनों के भीतर आप को अपने एप्लीकेशन को ठीक करना होगा। आगे के चरणों की बात करें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले तकरीबन दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। वहीं परीक्ष केंद्रों की सूची NTA की ओर से नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।

इतने विषयों के लिए होती है परीक्षा:
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाएगा। ये एक सीबीटी एग्जाम होगा यानी कंप्यूटर मोड में आयोजित होगा। इसके माध्यम से इंडियन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कैंडिडेट्स की योग्यता तय होती है।

READ ALSO : अशोक गाडगिल और सुब्रा सुरेश को अमेरिका का सर्वोच्च वैज्ञानिक पुरस्कार

Related Articles