Jamshedpur : मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 2 में मंगलवार की देर रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन दो घरों से 32 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात और लगभग 90 हजार रुपए नकद पार कर दिए गए हैं।
चोरों ने पहले एक बंद घर पर धावा बोला। यह बंद घर भजंत्री देवी का है। चोरों ने इस घर से 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात 70000 रुपए नकद पार कर दिए हैं। चोरों ने इसी मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले औरंगनाथ के घर पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां से चोरों ने ₹20000 नकद और लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात पार किए हैं।
इस तरह दोनों घरों से 90000 रूपए नकद और 42 लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है। भजंत्री देवी ने बताया कि उलीडीह में उनके भांजे का तिलक समारोह था। पूरा परिवार तिलक समारोह में गया था। घर पर ताला बंद था। देर रात लगभग 2:00 बजे सभी लोग लौटे तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। ताला टूटा देख सभी घबरा गए। अंदर दाखिल हुए तो सामान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर जदयू नेता संतोष भगत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

