Home » पड़ोसी के अंतिम संस्कार में गए चचा-भतीजे की श्मशान घाट पर वज्रपात में मौत

पड़ोसी के अंतिम संस्कार में गए चचा-भतीजे की श्मशान घाट पर वज्रपात में मौत

by Rakesh Pandey
एक युवती और युवक का शव बरामद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खबर सुनने के बाद दोस्त को भी आया हार्ट अटैक हो गई मौत

– चौबीस घंटे में एक गांव के चार लोगों की हो गई मौत*

-वज्रपात से तीन की मौत दो हो गए घायल

बोकारो : Uncle Nephew Died: गुरुवार की शाम हुई बारिश एवं वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई । जबकि दो बूरी तरह जख्मी हो गए। पहली घटना जरीडीह प्रखंड के कुसुलमुंडू गांव में हुई । यहां 22 वर्षीय आशा सोरेन की मौत वज्रपात से हो गई। जब वह बारिश के दौरान काम कर रही थी। दूसरी घटना चंदनकियारी के नूतनडीह गांव में हुई। यहां गांव के वृद्ध अनूप सिंह का अंतिम संस्कार में शामिल गांव के लोगों में से दो चाचा 56 वर्षीय बादल राय व भतीजा 32 वर्षीय पार्थ राय की वज्रपात से मौत हाे गई। वहीं इसी गांव के तारु बनर्जी व दुर्गा बनर्जी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों का इलाज बीजीएच में चल रहा है।

वज्रपात की घटना में बादल राय की मौत की खबर सुनकर उनके दोस्त 52 वर्षीय विवेक चक्रवर्ती हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Uncle Nephew Died: गवई नदी के भुइंया बहाल के श्मशान घाट में गए थे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि नूतनडीह गांव के रहने वाले वृद्ध अनूप सिंह की मौत हो गई थी। गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए गवई नदी के भुइयां बहाल श्मशान गए हुए थे। शव दाह के बाद सभी वापस लौट रहे थे। वहीं बारिश रुकने के आस में कई लोग श्मशान के समीप बने शेड में ही रुके हुए थे। इसी क्रम में हुई आकाशी बिजली गिरी इसमें 56 वर्षीय बादल राय व 32 वर्षीय पार्थ राय की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं इसी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीजीएच ले जाया गया है। वहीं बरमसिया ओपी पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया गया है। दोनों घायलों का इलाज बीजीएच में चल रहा है।

Uncle Nephew Died: दोस्त के मौत के खबर सुनकर आ गया हार्ट अटैक

वज्रपात से मृत बादल राय के मौत के खबर से आहत उनके दोस्त व पड़ोसी 52 वर्षीय विवेक चक्रवर्ती की भी मौत हृदयाघात से शुक्रवार की अहले सुबह हो गई। बताया गया कि मृतक बादल गांव में ही कपड़े का दुकान चलाता था व विवेक बगल गांव बोदमा के सरकारी विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत था। ग्रामीण बताते हैं कि दोनो में बचपन से ही काफी गहरी दोस्ती थी और दोनो का अधिकतर समय साथ साथ ही बीतता था। जिस कारण बादल के मौत की असहज पीड़ा के कारण विवेक का मौत हृदयगति रुकने से हो गई। एक साथ चार मौत के गम में नूतनडीह समेत आसपास गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

Related Articles