महिला सुरक्षा और पुलिस सर्विलांस में सुधार के दिए निर्देश
रांची : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कमांड कंट्रोल और कम्युनिकेशन सेंटर पहुंची। इस दौरान उन्होंने यातायात प्रबंधन, पुलिस सर्विलांस और महिला व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सुधार को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का कमांड सेंटर पहले हमने गुजरात में देखा था, लेकिन रांची में इसका होना बेहद सुखद है। उन्होंने इस केंद्र की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन, पुलिस सर्विलांस और सूचना प्रसारण के क्षेत्रों में यह महत्वपूर्ण है। साथ ही महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम को और बेहतर बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। मंत्री ने राज्य सरकार के समाज कल्याण और महिला बाल विकास विभाग द्वारा जुपमी भवन में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की दिशा में बातचीत की। इस केंद्र के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया।
आंगनवाड़ी केंद्रों से भी दी जाएगी जानकारी
मंत्री ने रांची स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अपने कर्मियों को इस सेंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं। जिससे कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। स्मार्ट सिटी के एक्सपर्ट्स ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि किस प्रकार इस सेंटर से शहर का यातायात प्रबंधन किया जाता है। यह आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अनुसंधान में मदद करता है। यहां से जनहित की योजनाओं, बीमारियों से रोकथाम के उपायों, यातायात नियमों और विधि व्यवस्था के बारे में वीडियो और ऑडियो संदेश पूरे शहर में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इमरजेंसी कॉल बॉक्स और एसओएस फीचर के माध्यम से महिलाओं, छात्राओं और जरूरतमंदों को आपातकालीन सहायता प्रदान की जा रही है।
समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक किरण कुमारी पासी, स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदकुलियार, सीएफओ ज्योति पुष्प, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक संतोष कुमार पटेल, उत्कर्ष कुमार, किशन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।