Home » UP Board Result 2025: 15 अप्रैल को नहीं आएगा रिजल्ट, सचिव ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को बताया फर्जी…

UP Board Result 2025: 15 अप्रैल को नहीं आएगा रिजल्ट, सचिव ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को बताया फर्जी…

by Neha Verma
UP Board: 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया है। कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा, लेकिन बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद ने इसे भ्रामक और फर्जी बताया है।

15 अप्रैल को नहीं आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट


UPMSP सचिव भगवती प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “सोशल मीडिया पर परीक्षा परिणाम को लेकर चल रही तारीखें पूरी तरह असत्य हैं। 15 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी नहीं होगा।”

कब आएगा UP Board Result 2025?

सचिव के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब अंकों की ऑनलाइन फीडिंग और डाटा करेक्शन की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड का लक्ष्य है कि अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां देखें? : छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:

🔗 www.upmsp.edu.in

🔗 www.upmspresults.nic.in

बोर्ड रिजल्ट की डेट और समय की आधिकारिक घोषणा इन्हीं वेबसाइट्स पर की जाएगी।

मूल्यांकन से जुड़ी प्रमुख जानकारी:
मूल्यांकन केंद्र: 261

मूल्यांकन कार्य अवधि: 19 मार्च 2025 से 2 अप्रैल 2025

परीक्षार्थियों की संख्या:

हाईस्कूल: 27,32,216

इंटरमीडिएट: 27,05,017

कुल: 54,37,233

छात्रों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई: 3,02,508

मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाएं:

हाईस्कूल: 1,63,22,248

इंटरमीडिएट: 1,33,71,607

कुल: 2,96,93,855

कुल परीक्षक: 1,48,667

औसतन एक परीक्षक को लगभग 200 कॉपियों का मूल्यांकन करना पड़ा।

कड़ी निगरानी में हुआ मूल्यांकन कार्य

सभी 261 केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य हुआ।मुख्य नियंत्रक और उप नियंत्रक की जिम्मेदारी थी कि कोई बाहरी व्यक्ति केंद्र में प्रवेश न कर सके।

Related Articles