लखनऊः उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए मतदान भले ही समाप्त हो गए हो, लेकिन इसके बाद उठे विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे है। शुक्रवार को चुनाव के परिणाम घोषित होने है, लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश में सियासी जंग छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी के नेता ने बीजेपी पर तीखे प्रहार किए और वोटों की रिकाउंटिंग की मांग की है।
उपचुनाव के दिन से ही तीन सीटों पर जमकर घमासान छिड़ा है। समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर सपा सांसद ने धांधली का आरोप लगाया है और उनकी मांग है कि इन सीटों पर दोबारा से चुनाव कराए जाएं।
पुलिस को पहचान पत्र चेक करने का अधिकार नहीः सपा
दूसरी ओऱ उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के बाद से इससे संबंधित कुल 314 शिकायतें चुनाव आय़ोग के पास दर्ज की गई है। इनमें पोलिंग बूथ पर धांधली, वोटिंग में गड़बड़ी से लेकर फर्जी वोट तक की शिकायतें की गई है। सपा सांसद का कहना है कि किसी भी पुलिस अधिकारी को यह हक नहीं है कि वो किसी भी मतदाता की वोटर आईडी या पहचान पत्र की जांच करें या फिर पुलिस किसी को डराए, धमकाए या लाठी चार्ज करें। इस पूरे मामले में चुनाव आय़ोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
थाना अध्यक्ष को जेल भेजने की मांग
समाजवादी पार्टी की मांग है कि मीरापुर विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र के 52 बूथों पर पुनः मतदान कराई जाए। साथ ही पुलिस थाना करौली की थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को डराने, धमकाने व मतदाताओं के ऊपर गोली तानने, वोट देने से रोकने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उनकी सभी सेवाएं समाप्त की जाएं। सपा ने कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित करने की मांग की है।
ये तो बेइज्जती है, लोकतंत्र है हमारे देश में
हसन का आरोप है कि पुलिस ने मुस्लिम इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए थे। क्या यह लोकतंत्र के लिहाज से सही है। इस तरह से वे चुनाव जरूर जीत जाएंगे। लेकिन ये तो बेइज्जती जैसे हालात है, आखिर हमारे देश में लोकंतत्र है…यदि ईमानदारी से चुनाव कराए जाए, तो ये लोग कहीं नहीं टिक पाएंगे।
निष्पक्ष चुनाव होता, तो बीजेपी साफ
दूसरी ओर, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने धांधली की है। बीजेपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर पुलिस पर दबाव बनाया है। कई पुलिस कर्मी को बर्खास्त किया जा चुका है और कई को निलंबित किया जाना चाहिए। आगे अखिलेश ने कहा कि हमने तो चुनाव पर भरोसा किया, लेकिन बीजेपी ने नंगा नाच किया चुनाव में। यदि निष्पक्ष चुनाव होता, तो बीजेपी साफ हो जाती।
गौरतलब है कि यूपी में उपचुनाव के दौरान कई जगहों से धांधली की खबरें आई, जिस पर चुनाव आय़ोग ने कार्रवाई भी की। ज्यादातर खबरें मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से आई। मुजफ्फरपुर के मीरानगर में हंगामा हुआ। वोटिंग के दौरान भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। यही हाल सीसामऊ और कुंदरकी सीट पर भी रहा। तीनों ही मतदान क्षेत्रों से कई वीडियो भी जारी किए गए।