बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के सहारे यात्रा करना एक बार फिर तीन लोगों को भारी पड़ गया। इज्जत नगर थाने के पीलीभीत रोड पर एक कार गूगल मैप के कारण कलापुर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहारे कार को बाहर निकलवाया।
इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथ दो लोग अपनी टाटा टैगोर कार से सफर पर थे। वे सैटेलाइट से संचालित गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। गांव बरकापुर तिराहा के पास कलापुर नहर ने सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई। कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। कार को क्रेन से बाहर निकलवा दिया गया।
पिछले महीने भी गूगल मैप ने दिया था धोखा
गौरतलब है कि पिछले महीने 24 नवंबर को बरेली में ही गूगल मैप पर अधूरे पुल को पूरा दिखाने की वजह से कार नीचे गर गई थी। इसमें तीन लोग हादसे का शिकार हो गए थे। बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास में बना पुल अधूरा है। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई थी।
गूगल मैप के सहारे तीनों आगे चलते चले गए। हालांकि ड्राइवर को पुल अधूरा होने का आभास जरूर हुआ पर वह कार को समय रहते रोक नहीं सका। उनकी कार 20 फुट नीचे जा गिरी। इस घटना में पीडब्ल्यूडी की भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी। तय मानकों के अनुसार कहीं भी पुल अधूरा होने की जानकारी नहीं दी गई थी या कोई संकेतक नहीं लगाया गया था। किसी प्रकार का अवरोधक भी नहीं लगाया गया था।
पांच इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
इस मामले में दातागंज के नायब तहसीलदार ने पांच इंजीनियरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस की तरफ से गूगल को नोटिस भी जारी किया गया है। ऐसे में दुबारा इस प्रकार की घटना होने से गूगल मैप की प्रणाली संदेहों की घेरे में आ गई है। गूगल मैप के सहारे यात्रा करते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों से बचा सके।
Also Read: ‘फोटो वायरल कर दूंगा’..’एसिड फेंक दूंगा’.. पोल खुलने पर नकली IAS की धमकी