लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 7374 प्राथमिक शिक्षक अब नए जिलों में कार्यभार संभालेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने 3687 शिक्षकों के जोड़ों (पेयर्स) के परस्पर तबादले की सूची बुधवार को जारी कर दी है। सभी शिक्षकों को 29 मई से 5 जून 2025 तक कार्यमुक्त होकर नई तैनाती वाले विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
जनवरी से चल रही थी तबादला प्रक्रिया
इस परस्पर तबादले की प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू हुई थी। 19 से 26 मई के बीच शिक्षकों से OTP के माध्यम से जोड़ा (Pair) बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसके आधार पर 3687 जोड़ों यानी कुल 7374 शिक्षकों की तबादला सूची तैयार की गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देशित किया है कि शिक्षकों को स्कूल से स्कूल में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून के बीच पूर्ण कर ली जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल नियमित रूप से कार्यरत शिक्षक ही इस तबादले के पात्र होंगे। अनुशासनात्मक कार्यवाही वाले शिक्षकों को तबादले की अनुमति नहीं मिलेगी। पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के माध्यम से की जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन होगा
तबादले से पहले संबंधित बीएसए को शिक्षकों के अभिलेखों की पूरी जांच करनी होगी। परिषद ने यह भी कहा कि इस तबादला प्रक्रिया से विद्यालयों में पढ़ाई पर कोई असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिले के अंदर भी शुरू होगी तबादले की प्रक्रिया
अब परिषद 29 मई से जिले के भीतर परस्पर तबादले (Intra-district transfers) के लिए भी पेयर बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगी, जो गर्मी की छुट्टियों में पूरी की जाएगी।
Read Also: Gorakhpur News: MMMUT ने बढ़ाई फेलोशिप, शोधार्थियों को अब मिलेंगे ₹18,000 प्रतिमाह