सेंट्रल डेस्क: UP Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को योगी सरकार ने पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर अब आईपीएस राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
Renuka Mishra: क्यों हटाई गईं रेणुका मिश्रा
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अब तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं कराना और इतनी बड़ी परीक्षा कराने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने पर रेणुका मिश्रा को हटाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को गंभीरता से लिया है। इसी के चलते योगी सरकार ने इस कार्रवाई में अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है। Renuka Mishra को उनके पद से हटा दिया गया है।
UP Paper Leak Case : सीएम ने दिए थे जांच के आदेश
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को हुई थी। इस परीक्षा में 60 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए थे। बाद में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।
धरपकड़ जारी, और अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
मुख्यमंत्री की ओर से जांच के आदेश दिए जाने और परीक्षाओं को निरस्त किए जाने के बाद से लगातार एसटीएफ पेपर लीक से जुड़े लोगों पर धरपकड़ कर रही है। पेपर लीक के प्रकरण में अभी तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई थी। रेणुका मिश्रा पहली अधिकारी हैं, जिन पर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में करवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार अभी कुछ और अधिकारियों को लपेटे में लिया जा सकता है।
READ ALSO : भोजपुरी में कौशल निखारने के लिए यायावरी क्लब ने कराई पेंटिंग कार्यशाला