लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Politics) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला तेजप्रताप यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो कि सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
तेजप्रताप की अखिलेश से वीडियो कॉल पर हुई थी बात
तेजप्रताप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि उनकी अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर लंबी और आत्मीय बातचीत हुई। इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वे सपा के टिकट पर महुआ या हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब अखिलेश यादव के बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “उनका दो बार कॉल आया था, मैंने री-डायल कर लिया। शिष्टाचार में बातचीत हुई थी। बिहार में हम तेजस्वी यादव का समर्थन करेंगे।”
UP Politics : इटावा मामले पर भी बोला हमला
इसी दौरान इटावा की घटना को लेकर भी सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल सत्ता पाने तक संविधान की बात करती है, लेकिन सरकार बनने के बाद संविधान को ताक पर रख देती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ट्रंप जी को अगर इटावा की घटनाओं का पता चल जाए तो क्या होगा?” साथ ही यह भी जोड़ा कि मौजूदा सरकार में जनता को केवल सुनने का अधिकार है, बाकी सब छीना जा चुका है।