Home » UP News : शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, मोबाइल निकालने के चक्कर में गई जान

UP News : शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, मोबाइल निकालने के चक्कर में गई जान

UP News : शिकोहाबाद के नगला पोहपी गांव में कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने के प्रयास में एक-एक कर तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, गांव में मचा हड़कंप

by Anurag Ranjan
Three men die in Shikohabad while trying to retrieve mobile from well
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

शिकोहाबाद : फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद तहसील अंतर्गत नगला पोहपी गांव में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने के प्रयास में एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

मोबाइल निकालने के लिए कुएं में उतरा था ध्रुव

हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब अजय के ससुर का मोबाइल फोन कुएं में गिर गया। इसे निकालने के लिए सबसे पहले 22 वर्षीय ध्रुव कुएं में उतरा। अंदर जाते ही वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए 25 वर्षीय अजय (ध्रुव का चचेरा भाई) कुएं में उतरा, लेकिन वह भी वहीं बेहोश हो गया।

इसके बाद दोनों को बचाने के लिए अजय के पिता चंद्रवीर भी कुएं में कूदे, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सके और अंदर ही बेहोश हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत पहुंचे। एडीएम विशु राजा, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, एसडीएम डॉक्टर गजेंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज राणा और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन जब तक तीनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

जहरीली गैस होने की आशंका

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे दम घुटने के कारण तीनों की जान चली गई। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Read Also: UP Politics : SP से निष्कासित मनोज पांडेय जल्द दें सकते हैं इस्तीफा, भाजपा से मिला भरोसा

Related Articles