Home » Mahakumbh 2025: बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा

Mahakumbh 2025: बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा

महाकुंभ में सफाई-व्यवस्था के लिए 3200 सफाई कर्मचारी आ गए हैं। कुल करीब 9000 कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश से अधिकारियों की टीम और मशीनरी डाइवर्ट करके भी प्रयागराज में लगाई गई हैं।

by Anurag Ranjan
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज को सजाया जा रहा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज को सजाया जा रहा है। पूरे प्रयाग में कई शहर बस गए हैं। हर ओर सुंदर और दिव्य संगम क्षेत्र दिख रहा है। उन्होंने, इसके लिए सभी नगरवासियों और हमारे कर्मचारियों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर की बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें। इसे दिव्य और भव्य बनाने के साथ ही स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है।

झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का संदेश

नगर विकास मंत्री ये सभी बातें सोमवार को महाश्रमदान कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहीं। इस दौरान उन्होंने खुद दारागंज में कुनकुनश्रीशिवाला गली में अफसरों और सफाई मित्रों के साथ झाड़ू लगाई और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रयागराज नगर निगम के सात दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम के छठवें दिन दशाश्वमेघ घाट पर हुए आयोजन में नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा ने कहा कि मैं प्रयाग से 1980 से जुड़ा हुआ हूं। ग्रेजुएशन करने के लिए आया था। तब से प्रयागराज को देखा है।

यहां कई कुंभ मेले में आया और शामिल हुआ हूं। अपने अनुभवों से कह सकता हूं कि आने वाले वर्ष में होने वाला महाकुंभ अद्वितीय, दिव्य और भव्य होने वाला है। ऐसा महाकुंभ आजतक किसी ने नहीं देखा होगा। इससे पहले नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने मंत्री एके शर्मा और मुख्य सचिव अमृत अभिजात को पौधों के गमले भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक किया गया।

सफाई काम में 9000 कर्मचारी लगाए जा रहे, 3200 पहुंचे

मंत्री शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में सफाई-व्यवस्था के लिए 3200 सफाई कर्मचारी आ गए हैं। कुल करीब 9000 कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश से अधिकारियों की टीम और मशीनरी डाइवर्ट करके भी प्रयागराज में लगाई गई हैं। जिससे प्रयागराज नगर निगम के प्रयासों में अपना योगदान दे सके। यहां के महापौरऔर नगर आयुक्त बहुत ही निष्ठावान हैं। उनका प्रयास दिख भी रहा है। जब 40-45 करोड़ लोग देश-दुनिया से आने वाले हों तो सिर्फ इनका प्रयास काफी नहीं है। ऐसे में बाहर से भी लोगों को इनके सहयोग के लिए भेजा गया है।

Read Also: Rajasthan Ardh Kumbh : राजस्थान में अर्द्धकुंभ : जानिए जलती सलाखों का रहस्य और श्रद्धा की अनूठी परंपरा

Related Articles