लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश (Rain अलर्ट) हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है, वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर नगर और कानपुर देहात में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जैसे बुंदेलखंड के जिलों में भी मूसलधार बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बौछारें संभावित
चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, उन्नाव, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और बागपत में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों जैसे गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में भी इसी प्रकार की मौसम गतिविधि दर्ज की जा सकती है।
Rain Alert : 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
13 जुलाई से 17 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। दिन में उमस बनी रह सकती है, लेकिन शाम के समय बारिश से राहत (Rain Alert) मिल सकती है।
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई प्रमुख शहरों में मौसम के यही तेवर बने रहेंगे।
Read Also: Jharkhand Weather Today : झारखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित, आज पलामू में भारी वर्षा की चेतावनी