लखनऊ : उत्तर प्रदेश का मौसम अब तेजी से करवट ले रहा है। लखनऊ, वाराणसी से लेकर पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में मौसम सुहावना हो गया है। दिन में बादल छाए रहने से तेज धूप से राहत मिली है, वहीं शाम होते ही तेज हवाएं चलने से ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आगामी 4 मई तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
लखनऊ में मौसम हुआ खुशनुमा
लखनऊ में सोमवार को बदली और तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया। सुबह से ही 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलती रहीं, जिससे गर्मी में राहत मिली। अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलती रहेंगी। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार हैं।
पूर्वी यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया जैसे जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा और बलरामपुर समेत अन्य जिलों में भी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी यूपी में बढ़ेगा तापमान
दूसरी ओर, पश्चिमी यूपी में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बरेली, झांसी और कानपुर जैसे जिलों में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। कुछ जिलों में यह 50 से 60 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे लू का खतरा बना रहेगा। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/JTmlX39xbJC5zesrJuvLsY