Home » Joe Biden : जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका के प्रेसिडेंट का चुनाव, कमला हैरिस हो सकती हैं उम्मीदवार

Joe Biden : जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिका के प्रेसिडेंट का चुनाव, कमला हैरिस हो सकती हैं उम्मीदवार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : US Election :  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार यानी 21 जुलाई को दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। वहीं बाइडेन के चुनावी रेस से बाहर होने के कुछ ही मिनट बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 81 वर्षीय जो बाइडेन के मुकाबले कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान होगा।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि बाइडेन अमेरिका के इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘वह हमारे देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति के रूप में जाने जाते हैं’। उन्होंने आगे कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बाइडेन के मुकाबले हराना ज्यादा आसान होगा। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने बाइडेन को चालाक बताया और कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिट नहीं थे।

 

US Election : बाइडेन ने कमला हैरिस को बनाया उम्मीदवार

81 साल के बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं कमला को हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं। डेमोक्रेट को अब एक साथ आकर डोनाल्ड ट्रंप को हराने का समय आ गया है’। इसके साथ ही बता दें कि अगर अगस्त में होने वाले कन्वेंशन में कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया जाता है, तो वह व्हाइट हाउस के लिए नामांकन हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला और पहली भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगी।

US Election : सुप्रीम कोर्ट में पहली अफ्रीकी महिला की नियुक्ति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट में पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला को नियुक्त किया और दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया। मुझे पता है कि आप अमेरिकी लोगों के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता। हमने साथ मिलकर सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद के सबसे बुरे आर्थिक संकट पर जीत हासिल की है। हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की है और उसे बनाए रखा और दुनिया भर में अपने गठबंधनों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है’।

US Election : इलेक्शन में बाहर होने का किया ऐलान

वहीं बाइडेन ने ये भी कहा कि ‘आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा इरादा फिर से इलेक्शन लड़ने का रहा है, लेकिन अब मेरा मानना है कि मेरे लिए यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस होड़ से बाहर हो जाऊं और अपने बाकी कार्यकाल के लिए पूर्व राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं’।

वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देशवासियों को संबोधित एक खत लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि पिछले साढ़े तीन सालों में हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, सीनियर सिटीजन के लिए दवा की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करने में रिकॉर्ड खर्च किया है। हमने 30 सालों में पहला बंदूक सुरक्षा कानून पारित किया।

बता दें कि इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए इलेक्शन होगा। चुनाव में जीत हासिल करने वाले को अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। अमेरिका में मुख्य रूप से रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियां ही राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होती हैं।

US Election : कौन हैं कमला हैरिस

बता दें कि कमला हैरिस का जन्म 1964 में ओकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था। वहीं उनकी मां श्यामला गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था, वह एक कैंसर शोधकर्ता थीं। उनके पिता डोनाल्ड हैरिस, जमैका के एक अर्थशास्त्री थे, जो अमेरिका में आकर बस गए। बता दें कि कमला हैरिस ने राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद में कानून की पढ़ाई की। वह 1990 में बार एसोसिएशन की सदस्य बनीं। उन्होंने उसी साल कैलिफोर्निया में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया।

Related Articles