बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मुरली छपरा विकास खंड के कोडहरा नोबरार ग्राम पंचायत में एक बड़ी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी को 53 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ओजस्वी राज ने बताया कि ग्राम पंचायत के राम किशोर ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान ने बिना काम किए ही धनराशि का आहरण किया। शिकायत के बाद, खंड विकास अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने जांच की, जिसमें यह खुलासा हुआ कि निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता की गई है।
कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया
जांच रिपोर्ट के आधार पर, ग्राम पंचायत सचिव देवानंद गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में संलिप्त अन्य कर्मचारियों की जांच जिला विकास अधिकारी बलिया द्वारा की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ भी पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
53 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता
जिला पंचायत राज अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि 53 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता हुई थी। यह घटना क्षेत्र में भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के खिलाफ गंभीर सवाल खड़ा करती है।