Home » उत्तरप्रदेश : योगी ने 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्‍यास

उत्तरप्रदेश : योगी ने 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्‍यास

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सीतापुर :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि आजादी के बाद से सीतापुर की पवित्र भूमि की उपेक्षा की गयी मगर आज डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के विकास के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

45 परियोजनाओं की रखी आधारशिला :

मुख्यमंत्री ने सीतापुर के नैमिषारण्य में महर्षि वेद व्यास धाम के निकट आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से सीतापुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की। अपने संबोधन में, आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तीर्थ की महिमा का गान संत तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में किया है, वहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आसुरी शक्तियों के खिलाफ महर्षि दधीचि के त्याग और बलिदान की इस भूमि पर सूत जी ने शौनक आदि 88 हजार ऋषि-मुनियों को पुराण की कथा सुनाकर, भारत की ज्ञान परंपरा को धरोहर के रूप में आने वाली पीढ़ी को देने के लिए लिपिबद्ध करने के कार्य को आगे बढ़ाया था। मगर आजादी के बाद से इस पवित्र भूमि की उपेक्षा ही की गयी।

महर्षि वेद व्यास का आश्रम का होगा कायाकलप :

योगी ने कहा कि महर्षि वेद व्यास का आश्रम हो या यहां के अन्य पवित्र तीर्थों की सदैव उपेक्षा की गई। यहां जैसा विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ। मगर आज डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि नैमिष तीर्थ के साथ साथ सीतापुर के लिए साढ़े पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सभी सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देगी। एक समिति बनाई गई है और उसकी रिपोर्ट सरकार लागू करेगी।

READ ALSO  : महिला आरक्षण पर राजद नेता का विवादित बयान, कहा – लिपस्टिक वाली हक मार लेंगी

सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम शुरू :

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि जितने भी स्वच्छताग्राही हैं उनको न्यूनतम वेतन की गारंटी सरकार देगी। इसके लिए कमेटी गठित की गई है, उसकी रिपोर्ट को सरकार लागू करेगी।

Related Articles