Home » बगोदर में ट्रक के पीछे वैन की टक्कर, दो की मौत

बगोदर में ट्रक के पीछे वैन की टक्कर, दो की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच19 पर हेसला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने रोड किनारे खड़े मालवाहक ट्रक से टकराने से वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना आधी रात के बाद कि है। सोमवार 11 बजे के लगभग दोनों की पहचान हो पाई। मृतकों में मो खुर्शीद व इरफान अंसारी शामिल है। जबकि चालक मो मोकिल जख्मी है।

इसके पूर्व रार दो बजे के लगभग पीछे से टक्कर मारने की अवाज इतना तेज थी कि आस पास के लोग जग गए।घटना से वैन के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार तीन लोग उसी में दब गए।घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आस पास के लोगो की सहयोग से मशक्कत के बाद तीनो को बाहर निकाला।

वैन में सवार खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि वैन के चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायल को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

READ ALSO : टैक्स ड्यूज, पेनाल्टी और फॉर्म खोजना आसान, जानें इनकम टैक्स की वेबसाइट में क्या हुए बदलाव

बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। रास्ते मे इरफान वहां की मौत हो गई।पिकअप मे कूट की पाइप लदी है। बगोदर पुलिस के मुताबिक चालक का इलाज घनबाद में हो रहा है। तीनों कोलकाता के किस क्षेत्र के रहने वाले हैं, पता किया जा रहा है।

बताया गया कि हाइवे किनारे ब्रेकडाउन कंटेनर खड़ा था।बगोदर से धनबाद की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मारी। कुछ देर के बाद उसी दिशा मे जा रही पिकअप वैन पीछे से मालवाहक ट्रक से टकराई। बगोदर पुलिस मृतक का शव को जब्त कर बगोदर थाना ले आई है। तीनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

Related Articles