Home » Vande Bharat Express : गोरखपुर से पाटलिपुत्र अब सिर्फ 7 घंटे 10 मिनट में, 20 जून को PM मोदी दिखाएंगे वर्चुअल हरी झंडी

Vande Bharat Express : गोरखपुर से पाटलिपुत्र अब सिर्फ 7 घंटे 10 मिनट में, 20 जून को PM मोदी दिखाएंगे वर्चुअल हरी झंडी

Vande Bharat : आठ कोच वाली यह केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तेज व सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 22 जून से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को वर्चुअल माध्यम से इस हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आठ कोच वाली यह केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तेज व सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगी।

वंदे भारत का समय सारिणी (Time Table)

गोरखपुर से पाटलिपुत्र (Apprx. 7:10 घंटे):

  • 06:20 AM – गोरखपुर
  • 07:02 AM – कप्तानगंज
  • 08:08 AM – बगहा
  • 08:53 AM – नरकटियागंज
  • 09:27 AM – बेतिया
  • 09:58 AM – बापूधाम मोतिहारी
  • 11:25 AM – मुजफ्फरपुर
  • 12:20 PM – हाजीपुर
  • 01:30 PM – पाटलिपुत्र\

पाटलिपुत्र से गोरखपुर (Apprx. 7:10 घंटे):

  • 02:25 PM – पाटलिपुत्र
  • 03:00 PM – हाजीपुर
  • 03:55 PM – मुजफ्फरपुर
  • 05:38 PM – बापूधाम मोतिहारी
  • 06:05 PM – बेतिया
  • 06:33 PM – नरकटियागंज
  • 07:02 PM – बगहा
  • 08:24 PM – कप्तानगंज
  • 09:35 PM – गोरखपुर

तैयारियों में जुटा रेलवे प्रशासन

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष 19 जून को गोरखपुर का दौरा करेंगे। वह जंक्शन पुनर्विकास कार्य, कोचिंग डिपो निरीक्षण और गोरखपुर-सिवान रेलमार्ग की विंडो ट्रेलिंग करेंगे। स्टेशन की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, यात्री सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Read Also: UP Weather Update : गोरखपुर समेत 39 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 22 जून तक जमकर होगी बरसात

Related Articles