Home » फिल्म 1920: HORRORS OF THE HEART के प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह से मांगी माफ़ी

फिल्म 1920: HORRORS OF THE HEART के प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह से मांगी माफ़ी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CENTRAL DSEK THE PHOTON NEWS: मुंबई बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह से माफी मांगी है| विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह माफी इसलिए नहीं मांगी कि उन्होंने कोई गलती की है.उन्होंने अक्षरा सिंह के एक पुराने गीत को खूद गाने के लिए माफी मांगी है.विक्रम भट्ट भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के गीत दीवाने हो गए है.उन्होंने अक्षरा के गीत को काफी सराहा.
दरअसल विक्रम भट्ट अपनी नयी फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ट (Horrors of the Heart ) का प्रमोशन कर रहे है. यह फिल्म विक्रम भट्ट की 1920 फिल्म की फ्रैंचाइज़ है और फिल्म का यह तीसरा पार्ट बाकी दोनों फिल्मो से काफी अलग और मजेदार नजर आ रहा है . फिल्म को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है वही फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा है. फिल्म में अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका में है.

VIKRAM BHATT

फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विक्रम भट्ट एक मीडिया इंटरव्यू दे रहे थे तब कुछ ऐसा वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है .विक्रम भट्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया इंटरव्यू कर रहे थे ऐसे में रिपोर्टर ने उनसे उनका पसंदीदा गाना पूछ लिया. अब विक्रम भट्ट ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुन सब हैरान ही रह गए. बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स को छोड़ विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह का नाम ले लिया. विक्रम भट्ट ने बताया की उन्हें अक्षरा सिंह का गाना ‘इधर आने का नहीं’ काफी पसंद है और वे खुद इसे गुनगुनाकर भी सुनाये.

म्यूजिक को लेकर जब विक्रम भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने एक खास वाक्या शेयर किया .विक्रम भट्ट ने बताया की उनके कुक राजू और ड्राइवर दोनों भाई और और दोनों ही भोजपुरी है. कल सुबह जब मैं उठा तब एक गाना बज रहा था मैंने पूछा ये किसका गाना है तो राजू ने बताया अक्षरा सिंह का है उसके बाद मेरे दिमाग में वही गाना पुरे दिन चल रहा था फिर मैंने यूट्यूब पर जाकर इस गाने को देखा, गाने में क्या ऐटिटूड है उनका मैं फ़िदा हो गया .”

इसके बाद जब रिपोर्टर ने विक्रम भट्ट से अक्षरा सिंह का गाना गुनगुनाने को कहा तो वे पहले तो काफी शर्माए लेकिन बाद में उन्होंने गा ही दिया. विक्रम भट्ट ने आगे कहा” दो लाइन गा रहा हूँ अक्षरा जी अगर कुछ ऊपर निचे हो जाए तो माफ़ कर देना” इसके बाद विक्रम भट्ट ने गुनगुनाया “पहले आप हमपर मरते है फिर हम आप पर मरते है, जब हम आप पर मरते है तो आप और कही मरते है, कहते है बुलाती है जाने का नहीं, तो सुन इधर आने का नहीं.गाना गाने के बाद एक बार फिर विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह से माफ़ी मांगी और कहा की अगर कुछ इधर उधर हुआ हो तो माफ़ कर दीजिये.

बात करे फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट की तो यह फिल्म 23 जून को रिलीज़ की जा रही है . हॉरर की दुनिया में यह फिल्म काफी धमाल मचाने वाली है . फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है की कमजोर दिल वाले इस फिल्म को अगर देखने जा रहे है तो अपने किसी साथी को साथ ले जाए क्योंकि फिल्म में हॉरर बेहद ही ज्यादा है . विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने एक धमाकेदार अंदाज में फिल्म को फिल्माया है .

Related Articles