Home » जमशेदपुर में घर-घर पहुंचाया गया वोटर आईडी कार्ड, रविवार को खुले रहे डाकघर

जमशेदपुर में घर-घर पहुंचाया गया वोटर आईडी कार्ड, रविवार को खुले रहे डाकघर

by The Photon News Desk
Voter ID card delivered to every home in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Voter ID card delivered to every home in Jamshedpur: लोकसभा चुनाव के महापर्व को देखते हुए जमशेदपुर के डाकघर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को भी खुले रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए वोटर आईडी कार्ड को डाक के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए डाकघर की मदद से तैयारियां की गई हैं।

साप्ताहिक अवकाश का दिन होने के बावजूद रविवार को डाकघर खुला रख कर 1500 से अधिक वोटर आईडी वितरित किया गया। सभी डाकिया ने रविवार के दिन भी लोगों के घर तक जाकर वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने इस पहल की सराहना करते हुए डाक कर्मियों, डाकिया तथा अन्य सभी संबंधित कर्मियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस महापर्व को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, 25 मई को सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान जरूर करें।

मतदान के लिए वोटर कार्ड जरूरी नहीं है, अन्य 12 वैकल्र्पिक दस्तावेजों का प्रयोग कर मतदान किया जा सकता है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

READ ALSO: स्कूली बच्चों के मिली ‘द गुड समरिटान लॉ’ और ‘किशोरों में नशे की लत’ से किया जागरूक

Related Articles