Home » West Indies vs India T20 2023 : भारत को 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीता पांच मैच का टी-20 सीरीज, 165 के टारगेट को नहीं बचा पाए भारतीय गेदबाज

West Indies vs India T20 2023 : भारत को 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीता पांच मैच का टी-20 सीरीज, 165 के टारगेट को नहीं बचा पाए भारतीय गेदबाज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

फ्लोरिडा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज  (West Indies vs India T20 2023) का पांचवां और आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

इसके साथ ही पिछले सात साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने भारत से कोई सीरीज जीता है। हालांकि पहले दो टी-20 में शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी-20 अपने नाम किया था।

लेकिन पांचवें टी-20 में उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम इंडिया 2-3 से सीरीज भी हार गई। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। उसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी।

 

165 रन नहीं बचा पाए भारतीय गेदबाज

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने टी-20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीतकर खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हुए।

उनके बाद शुभमन गिल भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने 17 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। ओपनर्स के 17 रन पर पवेलियन लौटने के बाद नंबर-3 पर खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, लेकिन उन्हें तिलक वर्मा के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

तिलक भी 27 रन का योगदान ही दे सके। टीम इंडिया के शेष बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका। लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से डेथ ओवर में भी ज्यादा रन नहीं बन सके।

 

16 ओवर तक भारत के 4 विकेट थे, जो टी-20 ओवर तक 9 हो गए। कप्तान पंड्या, विकेटकीपर सैमसन और अक्षर खास प्रदर्शन नहीं कर सके। विंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके। अकील हुसैन और जेसन होल्डर को भी 2-2 विकेट मिले।

गेदबाज भी रहे फेल:

बल्लेबाजी के साथ ही इस पूरे मैच में गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे। मैच में इकलौता विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया। उन्होंने 12 के टीम स्कोर पर काइल मेयर्स को आउट किया था। लेकिन शेष बॉलर इस दवाब का फायदा नहीं उठा सके। यहां खेलने उतरे निकोलस पूरन और ओपनर ब्रैंडन किंग ने पैर जमा लिए और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। जिसने भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

READ ALSO : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का केबुल टाउन मैदान में हुआ आयोजन 

जानिए कैसे रहा पूरा सीरीज:

अगर भारतीय टीम के वेस्टंडीज दौरे में खेले गए टेस्ट, वनडे व टी-20 मैच की बात करें तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 1-0 से जीता था। पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता। दूसरे वनडे में विंडीज ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

तीसरा वनडे भारत ने रिकॉर्ड 200 रन से अपने नाम किया। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने चार रन तो दूसरा टी20 दो विकेट से अपने नाम किया। भारत ने तीसरा टी20 सात विकेट और चौथा टी 20 नौ विकेट से अपने नाम किया।

Related Articles