चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त एवं नव-नियुक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामना दी। इस दौरान, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में विभागीय कार्यों की बारीकियों को समझें। कार्य संचालन के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया का अध्ययन करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत संधारित राशन कार्डों के ई-केवाईसी कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हालत में किसी भी योग्य लाभुक का नाम राशन कार्ड से नहीं कटना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध नई 4 जी ई-पॉस मशीन से राशन उठाव के साथ ही ई-केवाईसी स्वतः पूर्ण हो जाती है। ऐसे में जिन लाभुकों का ई-केवाईसी शेष है, उन्हें स्वयं राशन उठाव के लिए प्रेरित किया जाए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 20 दोहरे राशन कार्ड तथा पिछले एक वर्ष से राशन नहीं उठाने वाले राशन कार्डधारियों के परिवारों और सदस्यों का स्वयं भौतिक सत्यापन करें और नियमानुसार राशन कार्ड सूची से नाम हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके अलावा, गोदाम से राशन डीलर की दुकान तक डोर स्टेप डिलीवरी, ग्रीन राशन कार्ड अंतर्गत राशन वितरण की भौतिक स्थिति, धान अधिप्राप्ति कार्य, नवनिर्मित गोदामों के अधिग्रहण एवं निर्माण में हुई प्रगति आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन कर वर्तमान स्थिति से संबंधित रिपोर्ट शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Read Also- Chaibasa : कल से आरंभ होगी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (ई) की मरम्मत, ग्रामीणों में खुशी

