Home » West Singhbhum Elephant Attack : जराइकेला में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, इलाके में दहशत

West Singhbhum Elephant Attack : जराइकेला में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, इलाके में दहशत

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

मनोहरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा गांव में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में जबरदस्त दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय काडु जोजो के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ झोपड़ीनुमा घर में सो रहा था।

हाथी ने घर को तोड़ा और व्यक्ति को मार डाला

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात जंगल से भटक कर एक हाथी समठा गांव पहुंच गया। कच्चे मकान में सो रहे काडु जोजो और उनके परिवार के ऊपर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हाथी ने अपनी सूंड से काडु जोजो को लपेटा और उसे उठाकर पटक दिया। इसके बाद, हाथी ने काडु जोजो को दबाकर मार डाला। घटना के समय काडु जोजो की पत्नी और बच्चे किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे और उनकी जान बच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम

घटना के बाद सोमवार सुबह जराइकेला पुलिस और जराइकेला वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। वन विभाग ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

गांव में दहशत, सुरक्षा की मांग

हाथी के हमले के बाद समठा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल से भटककर गांव में घुसने वाले हाथियों से सुरक्षा की मांग की है।

SEO Keywords : Elephant attack, western Singhbhum, Kaddu Jojo death, Samtha village, Jharkhand elephant attack, elephant kills person, Jaraikela police, Jaraikela forest department

Focus Keywords : Elephant attack, Kaddu Jojo death, Jaraikela, Western Singhbhum, Jharkhand elephant attack

Catch Words : Elephant kills person, Jaraikela elephant attack, Elephant attack in Jharkhand, Elephant wreaks havoc, Jaraikela village attack

Meta Description : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा गांव में हाथी के हमले में 36 वर्षीय काडु जोजो की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles