चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में वेस्ट सिंहभूम गोजू रियू कराटे-डू एसोसिएशन द्वारा शनिवार को शहर के भारत भवन में एडवांस गोजू रियू कराटे ट्रेंनिंग कैंप 2026 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी के पुत्र उदय मांझी शामिल हुए। शिविर का संचालन एसोसिएशन के नेशनल चीफ कोच एल नागेश्वर राव (आठवीं डैन ब्लैक बेल्ट, जापान) की देखरेख में हुआ।
इस मौके पर एल नागेश्वर राव ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। अच्छी खेल सामग्री, अच्छे कोच और अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। बच्चे अच्छी तकनीक सीखें और जीतकर चक्रधरपुर ही नहीं देश का नाम भी रौशन करें। वहीं इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कराटे के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षकों, ग्रेडिंग में सफल प्रशिक्षुओं और गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से हिमांशु शेखर महतो (डायरेक्टर, परमेश्वर पब्लिक स्कूल), अहसान अहमद, सोमारी हेब्रम, अभिराम हेंब्रम, ज्योति मेराल सहित कई वरिष्ठ कोच और अतिथि शामिल रहे।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान गेस्ट आफ आनर के रुप में समाजसेवी विजय गागराई, विजय कुमार दत्ता उर्फ बापी दा, भगेरिया फाउंडेशन के बिनोद भगेरिया, एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष झारखंड शिहान गौस खान, सेंसाई अहसान अहमद, सेंसाई कुशल पुरती, संपाई सपना बोदरा, संपाई मंजू पुरती, पंकज महतो, राजेश शर्मा, अभिषेक मिश्रा, फारुख, जेवियर प्रताप तिर्की, एडवोकेट प्रशांति शील, फुटबाल कोच इकबाल खान, अयूब खान, फैज अख्तर, विक्की खान, उदय जायसवाल, बाक्सिंग कोच तबीर अंसारी, मोहम्मद करीम, नसीर खान, मोहम्मद इस्लाम, इख्तियार अहमद, हैदर, प्रदीप अग्रवाल, दानिश अहमद समेत काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

