Home » West Singhbhum Murder: दुष्कर्म का विरोध करने पर गला दबाकर हुई महिला की हत्या, जानें कैसे खैनी की डिब्बी ने पुलिस को कातिल तक पहुंचाया

West Singhbhum Murder: दुष्कर्म का विरोध करने पर गला दबाकर हुई महिला की हत्या, जानें कैसे खैनी की डिब्बी ने पुलिस को कातिल तक पहुंचाया

by Rajeshwar Pandey
West Singhbhum Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के छोटा सागजोड़ी नाला में पिछले दिनों महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी ओडिशा के लाठीकठा गांव के बारीबेरा टोला निवासी 32 वर्षीय जॉनसन कंडुलना है। इस संबंध में डीएसपी जयदीप लकड़ा ने जराइकेला थाना परिसर मे प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को जराईकेला थाना क्षेत्र के छोटा सागजोड़ी नाला में 50 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। यहां पुलिस ने शुरुआती दौर में केस दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल शुरू की थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि महिला की हत्या हुई है। इसके बाद घटना स्थल पर बरामद हत्यारोपी के खैनी के डिब्बे व गले की माला से गहनता से पड़ताल करने पर पुलिस हत्यारोपी जॉनसन कंडुलना तक पहुंची।

महिला के साथ आरोपी ने पी थी शराब

जिला पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के निर्देश पर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। यहां पुलिस ने आरोपी जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 जनवरी को मृत महिला जो कि उसकी रिश्तेदार लगती है, उसके साथ पहले शराब पी। इसके बाद उसका दुष्कर्म करने की नियत से देर शाम को नाला के पास झाड़ियों मे ले जाने लगा।

खींच तान के दौरान महिला के सर पर लगी थी चोट

खींच-तान के दौरान ही महिला को सर में चोट लगी। इसके बाद भी आरोपी उसे घसीट कर झाड़ियों मे ले गया। यहां महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इसका विरोध करने पर जॉनसन ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाला के पास छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में एसआई भीमाराम बान सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई रघुनाथ बानरा, पुलिसकर्मी द्विवेन्द्र नाथ गोराई आदि शामिल थे।

Read Also: West Singhbhum Education : दिल्ली पब्लिक स्कूल में 10वीं व 12वीं बोर्ड के 57 विद्यार्थियों को दी गई विदाई

Related Articles

Leave a Comment