चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के लाजोरा गांव में 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद गोइलकेरा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक का शव लाजोरा के रामोसाई में शिवचरण देवगम की गोशाला से बरामद किया गया।
गांव से बाहर गए थे शिवचरण के परिवार के लोग
सोमवार को शिवचरण के घर वाले बाहर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि गोशाला का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने खप्पर हटाया और अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। युवक का शव फंदे के सहारे लटकता मिला। उन्होंने फौरन इसकी सूचना गोइलकेरा थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं आसपास के लोग भी जुट गए।
गांव के व्यक्ति युवक को नहीं पहचान सके
हालांकि गांव का कोई भी व्यक्ति युवक को पहचान नहीं सका। आशंका जताई जा रही है कि किसी दूसरे गांव से आए युवक ने शिवचरण की गोशाला में घुसकर फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

