Home » शरद पवार की उम्र को लेकर अजित ने कसा तंज तो लालू ने किया पलटवार, बोले- राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता

शरद पवार की उम्र को लेकर अजित ने कसा तंज तो लालू ने किया पलटवार, बोले- राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुरुवार को मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही विपक्षी एकता पर भी बात की।

वहीं, राहुल गांधी को शादी करने की दी गई सलाह पर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि अगले साल होने वाले चुनाव में उन्हें अच्छी खासी सीटें मिलेंगी।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर भी बात की। उन्होंने शरद पवार के राजनीति से रिटायरमेंट पर हो रही बहस को लेकर उनका समर्थन किया है।

लालू ने कहा कि बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर नहीं होता है। दरअसल, हाल ही में बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी को अपनी पार्टी बताने के बाद कहा था कि शरद पवार की उम्र हो गई है। उनके रिटायरमेंट का समय हो गया है।

लालू ने उनकी इसी टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजे के कहने से शरद पवार रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता।

वहीं, विपक्षी एकता पर लालू ने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। भाजपा को जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे का काम है, उसका क्या असर होगा।

उन्होंने कहा कि अगली बैठक हमारी बेंगलुरु में होगी। इसके अलावा, पत्रकारों ने जब राजद प्रमुख से विपक्ष की ओर से पीएम के चहरे और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को शादी करने की दी गई सलाह के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए।

पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलेंगी।

राजधानी पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पार्टी का 27वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भाजपा के खिलाफ जमकर बरसे और अपने ठेठ गंवई अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को चेताया।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम सभी एकजुटता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों 17 पार्टियों की विपक्षी एकता की बैठक बिहार में हुई जिससे भाजपा घबराई हुई है इसीलिए केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी दलों के पीछे लगा दी है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब आपकी सत्ता चली जायेगी तब क्या होगा। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री और भाजपा को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही अपने पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का निर्देश दिया।

कहा कि आने वाले चुनाव में सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। अगामी लोकसभा चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करनी है और भाजपा को परास्त करना है। मौके पर लालू प्रसाद के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

READ ALSO :  जिस लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार को बनाया आरोपी वह 600 करोड़ का है घोटाला, जानिए कब व कैसे हुआ घोटाला

भाजपा दर्ज कराते रहे चार्जशीट, फर्क नहीं पड़ता

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी मैं स्वास्थ्य जांच के दिल्ली जा रहा हूं। इस दौरान प्रत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम यही रह गया चार्जशीट में नाम डाल दबाव बनाते रहे। इनको हम लोग मिल कर ठीक करे देंगे।

Related Articles