जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पहला मोड़ स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर में पांच बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।
दुकानदार साहिल के अनुसार, रात करीब 10 बजे वे रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी बदमाशों ने दुकान में घुसकर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकालकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे दुकानदार और उनके परिजन डर के मारे दुकान छोड़कर भाग निकले।
इसके बाद बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से करीब 40 से 45 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल लूट लिए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस को चार खोखा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और व्यवसायी वर्ग में भय व्याप्त है।
Read also – Jamshedpur Ramnavmi : बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 9 सुपर जोन बना कर तैनात किए गए 251 मजिस्ट्रेट

