मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत में चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। महायुति गठबंधन के तीनों दलों के नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बुधवार को एकनाथ शिंदे द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस के बाद से देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र का अगला सीएम बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
आज शाम 5.30 बजे होगी बैठक
शिंदे ने कहा था कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई है और उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर है। इन सबके बीच मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकें की जा रही हैं। खबर है कि गुरुवार शाम 4 बजे तक एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच सकते हैं, जहां शाम 5.30 बजे महायुति के नेताओं के साथ सीएम के नाम पर चर्चा होगी।
एनसीपी नेताओं ने भी की अमित शाह से मुलाकात
बुधवार की रात को नए सीएम के नाम पर निर्णय लेने के लिए पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और गृह मंत्री के बीच बैठक हुई। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। आज शाम दोबारा से दिल्ली में बैठकों का दौरा चलेगा और सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। एक ओर जहां एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की, तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने मुंबई में देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की।
किसको कितने मंत्री पद मिलने के आसार
इन सबके बीच अब सीएम की कुर्सी के साथ-साथ मंत्रालयों के विभाजन पर भी चर्चा की जा रही है। खबर है कि महायुति सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम की कुर्सी का भी फैसला होना है, जिस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है।
शिंदे द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में की गई घोषणाओं के बाद नेताओं की मांग है कि वे ही सीएम बनें। अपने आवास पर अपने समर्थकों से घिरे शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि शीर्ष नेतृत्व जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगा, उन्हें मंजूर होगा।
दिल्ली से लेकर मुंबई तक हो रही बैठकें
दूसरी ओर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक घोषित कर दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आलाकमान देवेंद्र फड़नवीस को सीएम की कुर्सी पर बिठाते हैं या फिर मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।