सेंट्रल डेस्क : भारत-कनाडा विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा पर पलटवार किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क में कनाडा पर उग्रवाद, हिंसा, खालिस्तानी आतंक और अलगाववादी ताकतों को लेकर तीखे बयान दिये हैं।
उन्होंने कनाडा को राजनीतिक स्थिति के कारण इन सब पर उदार होने की बात कहते हुए चिंता जतायी है। विदेश मंत्री डिस्कशन एट काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस पर अपनी बात रखी है।
कनाडा में उग्रवाद की हो रही बढ़ोतरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को घेरते हुए कहा कि पिछले कई साल में यहां पर हिंसा और उग्रवाद में बढ़ोत्तरी हुई है। अलगाववादी ताकतों और उग्रवाद से संबंधित सूचनाओं के प्राप्त करने के बाद हम मंथन कर रहे हैं।
कनाडा में चल रहे अलगाववादी ताकतों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हम उन्हें दे रहे हैं। प्रत्यर्पण को लेकर कई बार हमने अनुरोध भी किया है।
कनाडा में भारत के कई आतंकी रहते हैं
कनाडा में देश के खिलाफ काफी गतिविधियां हो रही है। कई आतंकी वहां भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। कनाडा में मौजूद कई आतंकियों की पहचान हुई है, लेकिन उन्हें भारत को नहीं सौंपा गया।
भारतीय राजदूतों को धमकी मिलना और भारतीय दूतावासों पर हमला चिंता की बात है। सभी चीजें कनाडा में पीएम जस्टिन ट्रुडो राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले हो रहे हैं। इस हमले को लोकतंत्र से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि लोकतंत्र में ऐसा ही होता है।
कनाडा पीएम ट्रूडो के बयान पर कहा-आप सबूत दें
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों का जबाव दिया। जयशंकर ने कहा किअगर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में उनको कोई जानकारी कनाडा देगी, तो उस कार्रवाई की जायेगी।
निज्जर की हत्या में कनाडा को कोई सबूत मिलता है, तो उसे उपलब्ध कराएं। भारत ने पहले कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो के बयान को बेतुका बताया है। इसके बाद कनाडा में अपनी वीजा सेवा को सस्पेंड कर दिया। भारतीय नागरिकों कोनाडा यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की, जिसमें सावधानी बरतने को कहा गया।