गुयाना : वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को दो विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन का लक्ष्य हासिल कर कर मैच अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा जो भारत के लिए बेहद अहम होगा। इस सीरज को जीतने के लिए भारत को तसरा मैच हर हाल में जीतना ही होगा।
WI vs IND T20 2023 इस प्रकार रहा मैच का हाईलाईट:
WI vs IND T20 के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 152 रन बनाए। इसमें तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन तो ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन बनाए। जबकि अक्षर पटेल ने 14 रन का योगदान दिया। इन चारों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन एक बार फिल फेल साबित हुए ।
वहीं वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोशेफ और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट पर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसमें निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं शिमरन हेटमायर ने 22, रोवमन पॉवेल ने 21 और अकील हुसैन ने 16 रन का योगदान दिया। काइल मेयर्स ने 15 और अल्जारी जोशेफ ने 10 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन और युजवेन्द्र चहल ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
जानिए क्यों हारा भारत:
अगर भरत के हार के कारणों पर जाएंगे तो इसका मुख्य वजह फिर से फेल होना है। ओपनर्स इस मुकाबले में भी टीम को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं दिला सके। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज महज 35 रन बना पाए। भारतीय टीम ने 16 रन के टीम स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था। हालांकि वेस्टेइंडीज की पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और कैरेबियंस ने 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विकेटकीपर निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस साझेदारी ने मेजबानों को दवाब से उबार दिया।। निकोलस पूरन ने 67, रोवमेन पॉवेल ने 21 और शिमोरन हेटमायर ने 22 रनों की पारियां खेलीं। जो वेस्टेइंडीज के लिए अहम साबित हुई।
महंगे रहे भारतीय गेदबाज:
बल्लेबाजों के फेल होने के बाद गेदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। 152 रन के सामान्य से स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने भर-भर के रन लुटाए। कप्तान पंड्या ने चार ओवर में 35 और अर्शदीप ने 34 रन दिए। मुकेश कुमार ने 3.5 ओवर में 34 रन दिए, जबकि रवि बिश्नोई ने 31 रन खर्च किए। वहीं, चहल ने 3 ओवर में 19 रन दिए।

