Home » दो माह पूर्व हुई थी शादी, मामूली बात पर पत्नी के गले घोंप डाला पेचकस, मौत के बाद हो गया फरार

दो माह पूर्व हुई थी शादी, मामूली बात पर पत्नी के गले घोंप डाला पेचकस, मौत के बाद हो गया फरार

by Rakesh Pandey
मामूली बात पर पत्नी के गले घोंप डाला पेचकस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़:  दो माह पूर्व शादी हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी सबकुछ खत्म हो जाएगा। नशेड़ी युवक को मामूली बात पर न जाने क्या सनक सवार हुई कि उसने ससुराल में ही अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

मामूली बात पर पत्नी के गले घोंप डाला पेचकस

यह घटना पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी के चेंगाडांगा बगानपाड़ा में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। यहां कबिरुल शेख नाम के युवक ने अपनी पत्नी सुंदरी बीबी के गले में पेंचकस घोंप कर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद कबिरुल फरार हो गया।

घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया पेचकस

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी आशीष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की। घटना स्थल से पेचकस बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद सुंदरी बीबी के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हत्या करते बच्चे ने तो भागते हुए गांववालों ने देखा

चेंगाडांगा गांव के ही एक सात वर्षीय बालक ने पूरी घटना को नजदीक से देखा। इस बालक ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। झगड़ा बढ़ने पर गुस्से में आकर कबिरुल ने पेचकस निकाला और पत्नी के गले में घोंप दिया। पत्नी सुंदरी लहुलुहान हो गई। थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

सुंदरी की मौत के बाद कबिरुल भाग निकला। बच्चे ने आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने भी कबिरुल को भागते हुए देखा है। सूचना पाकर ओपी प्रभारी आशीष कुमार, पुअनि राजेश कुमार, आशीष कुमार, पुअनि पप्पू कुमार चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की और शव को कब्जे में ले लिया।

दस दिन से ससुराल में रह रहा था कबिरूल

परिजनों से मिली जानकारी के असार सुंदरी की शादी दो माह पूर्व आटोगली गांव निवासी जामु शेख के पुत्र कबिरुल के साथ इस्लामी परंपरा के तहत हुई थी। कबिरुल पिछले दस दिनों से अपनी ससुराल चेंगाडांगा गांव में ही रह रहा था। ससुरालवालों ने बताया कि कबिरुल नशे का आदी था। पत्नी से अक्सर वह पैसे की मांग किया करता था। उसकी इस तरह की आदत से सुंदरी काफी परेशन रहती थी। हालांकि हत्या के पीछे कोई और कारण था या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

कबिरूल की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
हत्या की घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद कबिरुल पैदल ही भाग निकला। ग्रामीणों ने उसे भागते हुए भी देखा। हालांकि वे यह नहीं जान सके कि कबिरुल अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहा हैं। गांववालों को जब तक पता चला तबतक वह भाग चुका था। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि कबिरूल किस ओर से भागा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उसे पकड़ने के लिए आसपास गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।

READ ALSO: दुकान आवंटन के नाम पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Related Articles