नई दिल्लीः दिल्ली में तापमान के साथ-साथ आग की घटनाएं भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में तीन बड़े अग्निकांड के मामले में सामने आए हैं। जनकपुरी, शास्त्री पार्क और झंडेवालान में आग की खबरों से दहशत फैल गया है। इन सबके बीच दमकल विभाग भी त्वरित कार्रवाई कर रहा है।
औऱ अब तक किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई है। बीते 24 घंटों में यमुनापार, सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली में तीन बड़े अग्निकांड ने हड़कंप मचा दिया। सबसे गंभीर घटना झंडेवालान में हुई, जहां मंगलवार दोपहर अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी, जिसने कई गाड़ियों को चपेट में लिया। इसके अलावा जनकपुरी में देर रात पार्किंग में आग लग गई व शास्त्री पार्क में झुग्गियों में आग लगने से दो झुग्गी जल कर खाक हो गई। दिल्ली फायर सर्विस की मुस्तैदी से किसी भी प्रकार की बड़ी घटना या जनहानि नहीं हुई। जिससे किसी भी घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।
22 दमकल की गाड़ियां पहुंची झंडेवालन
झंडेवालान में बिल्डिंग और गाड़ियां जलकर खाक हो गई। दिल्ली फायर सर्विस को दोपहर 2:27 बजे कॉल मिली, जिसके बाद 22 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना हुईं। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह बिल्डिंग की पहली मंजिल से शुरू हुई और तेजी से फैल गई। आग की लपटों ने आसपास की दुकानों को चपेट में लिया और पार्किंग में खड़ी पांच गाड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना से उठा घना धुआं दूर तक दिखाई दिया, जिससे व्यस्त झंडेवालान मंदिर क्षेत्र में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग लपटों में घिर गई। आग से दुकानों में रखा सामान, फर्नीचर और बिजली के उपकरण नष्ट हो गए। दमकलकर्मियों ने करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 3:45 बजे आग पर काबू पा लिया। इस आग में अभी तक फंसे लोगों या जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है। यह इलाका व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र है, जहां आग का खतरा हमेशा बना रहता है। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
आईसीआईसीआई बैंक व तीन एटीएम भी जले
घटना के वक्त मौजूद एक युवक ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आईसीआईसीआई बैंक भी है। वह कुछ सालों पहले खुला था। आग की चपेट में आने से बैंक भी पूरी तरह जल गया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बैंक के अंदर लाखों का कैश रखा हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे है कि घटना के वक्त वहां कितना कैश था और आज कितने लोगों द्वारा पैसों का लेनदेन किया गया। लोगों का कहना है कि इमारत में तीन एटीएम भी थे। एटीएम में कितना कैश था, इसकी जांच भी की जा रही है।
हाइड्रोलिक लिफ्ट से बुझाई आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंच गई। वह आग पर काबू पाने में जुट गई। काफी देर बाद दमकल विभाग की टीम हाइड्रोलिक लिफ्ट लेकर आई। इसके बाद लिफ्ट की मदद से आग के ऊपरी हिस्से पर काबू पाया। लिफ्ट की मदद से दमकल विभाग ने करीब 40-45 मिनट के अंदर आग पर काबू पाया। अगर समय रहते दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पाता तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
वेस्ट दिल्ली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में सोमवार देर रात जनक सिनेमा के पास पार्किंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना रात 11:30 बजे हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। आग की लपटों ने तेजी से पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात 12:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग पर काबू कर लिए जाने पर राहत जताई है।
शॉर्ट सर्किट से शास्त्री पार्क के झुगि्गयों में लगी आग
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में मंगलवार सुबह 7:35 बजे झुग्गी क्षेत्र में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। लपटों की चपेट में आने से दो झुग्गी, एक रिक्शा गैरेज और एक गाड़ी पूरी तरह से जल गई। सूचना पर सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 8:15 बजे तक आग पर काबू पाया। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई हताहत नहीं मिला। आग से प्रभावित इलाके में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल रहा। पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी। इस घटना ने झुग्गी क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।