31
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत पीलका गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 42 वर्षीय सोलमा सोरेन के रूप में हुई है। मंगलवार को परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह गुस्से में आकर अपने बगल में खाली पड़े मकान में गई और घर में साड़ी का फंदा बांध कर झूल गई।
पुलिस को दी गई सूचना
परिजनों को घटना की सूचना मिली तो उसे फांसी के फंदे से उतारा गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इस घटना से गांव में शोक की लहर छाई हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

