राजमहल, साहिबगंज : रविवार की सुबह राजमहल-मानिकचक के बीच उफनती गंगा में जहाज से एक विवाहिता द्वारा कूदने की लोमहर्षक घटना घटित हुई। जानकारी के मुताबिक पुणा में रहकर काम कर रहे राजमहल थाना क्षेत्र के फेलु टोला निवासी नूर जमाल की 21 वर्षीया पत्नी फुलेरा बीबी ने मानिकचक से एलसीटी द्वारा राजमहल आने के क्रम में बीच उफनती गंगा में छलांग लगा दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कुरेला बीबी को जीवित या मृत अवस्था में प्राप्त होने की कोई सूचना नहीं है।
इस संदर्भ में थानाप्रभारी कुंदन कांत विमल ने यह जानकारी मिलने पर कि फुलेरा बीबी ने गंगा में छलांग लगाने के पूर्व अपना मोबाइल पास बैठे राजमहल थाना क्षेत्र के ही हाजी पीर अली टोला निवासी फैंसी खातून को दी थी, के आधार पर उसे और उसके भाई बारिक शेख को थाना लाकर पूछताछ प्रारंभ किया।
फैंसी खातून और बारिक शेख ने बताया कि उनलोगों को इस संदर्भ में कुछ भी पता नहीं है, क्योंकि वह उस महिला अर्थात् फुलेरा बीबी को जानती तक नहीं है। उसने बताई कि महिला ने बाथरूम जाने की बात कहते हुए उसे मोबाइल रखने को कहा। घटना की सूचना मिलने पर कुरेला बीबी का भाई हाजी बादल टोला निवासी मकसूद शेख ने थाना पहुंचकर बताया कि उसकी बहन फुलेरा बीबी आज रविवार की सुबह खाला के घर मालदा क्षेत्र के एक गांव जाने की बात बोलकर निकली थी।
यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस जहाज से वह मानिकचक तक गई होगी, किसी कारण से उसी जहाज से वापस लौटने के क्रम में यह घटना घटी होगी। थानाप्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि पुलिस प्रत्येक पहलू पर छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों एवं अन्य यांत्रिक साधनों के माध्यम से फुलेरा बीबी की तालाश घाट प्रबंधन के सहयोग से गंगा में की जा रही है।