Home » Railway Incident : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान

Railway Incident : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : पुलिस ने रांची के नयासराय टुण्ढुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद किया है। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब स्थानीय लोगों ने डोरिया टोली रेलवे लाइन के पास शव को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि महिला का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऐक्सीडेंट या कुछ और, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने या फिर ट्रेन की चपेट में आने के कारण हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है और महिला की पहचान को लेकर भी जांच जारी है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य कोई सामान नहीं मिला है, जिससे महिला की पहचान हो सके। आसपास के लोगों को बुला कर शव की पहचान कराने की कोशिश की गई मगर, कामयाबी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान कर ली जाएगी। इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले में कोई ठोस जानकारी देने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles